भागलपुर। मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर पानी टंकी चौक निवासी पूर्व वार्ड पार्षद सदानंद मोदी पर दो अपराधियों ने शनिवार की देर शाम गोली चला दी। इस गोलीबारी की घटना में पूर्व वार्ड पार्षद बाल- बाल बच गए। एक भी गोली उन्हें नहीं लगी। बताया जाता है कि पूर्व पार्षद मोहल्ले में अपराधियों को ड्रग्स बेचने से मना कर रहे थे। स्थानीय लोगों के जुटने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटनास्थल पर लगे सरकारी सीसीटीवी में घटनाक्रम कैद हो गया है।
सूचना मिलते ही मोजाहिदपुर थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। इस मामले को लेकर पानी टंकी चौक निवासी दो लोगों के खिलाफ पूर्व वार्ड पार्षद ने लिखित आवेदन दिया है। घटनास्थल पर से पुलिस की टीम दो खोखा भी बरामद कर अपने साथ लेकर गई है। पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की है। परिजनों ने किसी अनहोनी घटना को लेकर आशंका जतायी है। पूर्व वार्ड पार्षद ने बताया कि पानी टंकी चौक पर इसी मोहल्ले के रहने वाले कुछ कथित युवकों द्वारा प्रतिदिन ड्रग्स बेचने का काम किया जाता है। उन्हें ड्रग्स बेचने से मना किया गया था। बावजूद वे लोग मोहल्ले में ही आकर ड्रग्स बेचने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार की देर शाम को वह बरारी घाट से रिश्तेदार के शव का दाह संस्कार कर लौट रहे थे कि 7:45 बजे जैसे ही वह पानी टंकी चौक पर पहुंचे कि वहां एक युवक उनसे जबरन उलझ गया। इसी क्रम में उनके पिता भी आ गये और उनके ऊपर दो गोलियां चलाईं और कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। पुलिस उपाधीक्षक -2 राकेश कुमार ने बताया कि पूर्व पार्षद के उपर गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना स्थल से दो खोखा बरामद किया गया है। आरोपी की गिफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
ड्रग्स तस्करों पर कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व वार्ड पार्षद मोहल्ले में बिकने वाले ड्रग्स एवं अन्य नशीले पदार्थों का लगातार विरोध कर रहे थे। जिसकी वजह से कुछ कथित ड्रग्स तस्करों के द्वारा उनके ऊपर गोली चलाई गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की टीम से ऐसे ड्रग्स तस्करों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की मांग की है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.