भागलपुर : नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के एक राशन डीलर ने एमओ के विरुद्ध नाथनगर थाने में बेटे को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डीलर ने बताया कि उसने एमओ को कई बार यूपीआई के माध्यम से पैसे दिए। इसका प्रमाण भी उन्होंने आवेदन के साथ समर्पित किया है। वहीं एमओ ने बताया कि बीते 26 अगस्त को महिला डीलर के विरुद्ध राशन गबन में केस दर्ज कराया गया था। बीते दो दिन पहले नाथनगर प्रखंड परिसर के ट्रायसम भवन में मासिक बैठक के दौरान एक डीलर ने उनके साथ बदसलूकी की।
डीलर के विरुद्ध भी केस दर्ज कराया। इसी से आक्रोशित होकर डीलर उनपर झूठा आरोप लगा रहा है। जिस पैसे ट्रांसफर की बात है वह रुपया वाहन खरीद के लिए उनसे कर्ज लिया था जो उन्हें यूपीआई के माध्यम से लौटा दिया है। इसका साक्ष्य मौजूद है। बेटे की नौकरी के नाम पर उन्होंने कोई पैसे का लेनदेन नहीं किया है। इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गुरुवार को दोनों को साक्ष्य के साथ थाना पर बुलाया गया है।