भागलपुर। तिलकामांझी थाना क्षेत्र के नवाबबाग कॉलोनी में रहने वाले डॉ. रुद्र प्रताप नारायण सिंह से साइबर ठगों ने धमकी देकर 29.34 लाख रुपये की ठगी कर ली। घटना को लेकर उन्होंने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके मोबाइल पर कॉल आया और कॉल करने वाले ने कहा कि आपके नाम पर लखनऊ के बैंक में तीन खाता खुला है।
उन खातों में विदेशों से लेनदेन हो रहा है। कॉल करने वाले खुद को डीसीपी बता कर ठगी कर ली।