भागलपुर : टीम वी केयर एवं जय प्रभा मेदांता सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल,पटना द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श शिविर कें आज अंतिम दिन शिविर का आयोजन माणिक सरकार कालीबाडी एवं श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी में किया गया।अध्यक्ष नितेश चौबे ने बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर में लगभग 1000 लोगों ने अपने स्वास्थ्य जांच कराया जिसमें सुगर,बीपी,ईसीजी,वजन किया गया एवं डॉक्टर से करवा परामर्श किया।
मौके पर गौतम चौबे,सिद्धार्थ साह,डॉ कुमार राहुल रोहित,मार्केटिंग मैनेजर आदित्य,सोहन सोलंकी,साक्षी,आकाश,पल्लवी,नितेश पांडे,लव,विनीत,आयुष,अरिजीत,अभिषेक,कुश,रवि,मनोज कुमार,पल्लवी,ऋशांत,सोनी कुमारी, अलीशा भारती आदि मौजूद रहे।