भागलपुर : मारवाड़ी सेवा समिति को बरारी स्थित विद्युत शवदाह गृह में निशुल्क सेवा प्रदान करने की स्वीकृति मिल गई है। इसको लेकर नगर निगम की नगर आयुक्त डॉ. प्रीति ने संबंधित संस्था को पत्र निर्गत किया है। इस बाबत निगम की सशक्त स्थायी समिति की सदस्य डॉ. प्रीति शेखर ने बताया कि बीते पांच दिसंबर 2024 को आयोजित सामान्य समिति की बैठक में उन्होंने यह प्रस्ताव दिया था। इसे सर्वसम्मति से स्वीकृति मिलने के बाद नगर आयुक्त डॉ. प्रीति ने संबंधित संस्था को नियत शुल्क भुगतान कर सेवा प्रदान करने की अनुमति दी है।
वर्तमान में चालू हालत में है विद्युत शवदाह गृह
पूर्व डिप्टी मेयर ने बताया कि वर्तमान में बरारी में विद्युत शवदाह गृह चालू हालत में है। पहले भी मारवाड़ी सेवा समिति की ओर से वर्ष 2002 तक चेक के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को परिजनों के दाह संस्कार के लिए शुल्क उपलब्ध कराया जाता था। बीच में शवदाह गृह बंद होने से यह व्यवस्था खत्म हो गई थी। इस बीच लगातार संस्था के पदाधिकारी प्रभात केजरीवाल व रागोपाल पोद्दार समेत अन्य निगम प्रशासन से सेवा प्रदान करने की स्वीकृति के लिए अनुरोध कर रहे थे।