Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : जुमे की नमाज और होली एक दिन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ByKumar Aditya

मार्च 10, 2025
images 4 1

भागलपुर : 14 मार्च को खास दिन है। होली और रमजान के पवित्र महीने की जुमे की नमाज। शुक्रवार को दोनों एक साथ। इस खास मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने पर पुलिस मुख्यालय की भी नजर है। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इस खास दिन को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें डीजीपी भी मौजूद रहेंगे। वीसी के दौरान होली और रमजान को लेकर जिला और रेंज स्तर पर की गई तैयारी का जायजा लिया जाएगा। यही वजह है कि पहले ही मुख्यालय ने जिलों से रिपोर्ट तलब कर ली है।

संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर विशेष नजर रखी जाएगी 

14 मार्च को होली और रमजान महीने में जुमे की नमाज को देखते भागलपुर सहित सभी जिलों को संवेदनशील जगहों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है। संवेदनशील जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। विभिन्न चौक चौराहों पर भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति रहेगी। सूचना एकत्रित करने को लेकर स्पेशल ब्रांच की टीम भी सक्रिय है। भागलपुर जिले की बात की जाए तो इस संवेदनशील जिले में पहले से ही पुलिस की तैयारी है। शहरी क्षेत्र की बात की जाए तो तातारपुर, नाथनगर, इशाकचक, मोजाहिदपुर, बबरगंज, हबीबपुर, लोदीपुर, बाथ, सजौर और शाकुंड थाना क्षेत्रों में पुलिस की विशेष नजर रहेगी। शहरी क्षेत्र में 50 से ज्यादा मोहल्ले और जगहों को संवेदनशील बताया गया है।

सोशल मीडिया पर नजर धार्मिक स्थल पर सुरक्षा

होली और जुमे की नमाज एक दिन होने की वजह से उस खास दिन पर धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था रहेगी। मस्जिदों के पास पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवान प्रतिनियुक्त रहेंगे। होली खेलने वाले रंग और गुलाल के साथ हुड़दंग न करें यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। पुलिस की तकनीकी टीम सोशल मीडिया पर भी नजर रखेगी। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को चिन्हित कर उनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। भागलपुर रेंज आईजी विवेक कुमार ने कहा कि होली और जुमे की नमाज के मौके पर कड़ी सुरक्षा रहेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *