भागलपुर : सबौर में गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के सबौर रेलवे स्टेशन पर शनिवार से ठहराव शुरू होते ही स्थानीय और सामाजिक कार्यकर्ता ने स्टेशन पर ट्रेन आते ही ट्रेन में चालक सहित अन्य कर्मी का जोरदार स्वागत किया। भागलपुर प्रमंडलीय विकास अभियान समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में ट्रेन के चालक सहित अन्य का फूलमाला फहनाकर स्वागत किया गया।
वहीं ट्रेन को भी फूलों से सजाकर स्वागत किया गया। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि स्व. भूदेव मंडल भारती के नेतृत्व में वर्षों से ट्रेन ठहराव को लेकर आंदोलन किया गया था।