भागलपुर। दुर्गा पूजा महासमिति की आम सभा का आयोजन रविवार को लहेरी टोला स्थित एक भवन अभय कुमार घोष सोनू की अध्यक्षता में हुआ।
सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को ही यथावत रखा गया। इस कमेटी के अनुसार पूजा महासमिति के अध्यक्ष के रूप में अभय कुमार घोष सोनू, विनय कुमार सिन्हा कार्यकारी अध्यक्ष, जयनंदन आचार्य महासचिव, बबन मिश्रा उप महासचिव, तरुण घोष कोषाध्यक्ष, रोहित नंदन आचार्य मीडिया प्रभारी होंगे।
मौके पर कमल जयसवाल, कन्हैया लाल, मानिक पासवान, देवाशीष बनर्जी, श्वेता सिंह,पिंकी बागोरिया आदि मौजूद रहे।