बिहार बजट में भागलपुर पर बरसी सौगात, सुल्तानगंज और भागलपुर…दो दो एयरपोर्ट से लोगों में खुशी – शाहनवाज

IMG 20250309 WA0045IMG 20250309 WA0045

बिहार की तरक्की के साथ साथ भागलपुर की भी तरक्की तय हो गई है। केंद्रीय बजट और बिहार बजट दोनों में बिहार के साथ साथ भागलपुर में सौगातों की बरसात हुई है। दोनों बजट को मिलाकर भागलपुर और आसपास के इलाकों को सबसे ज्यादा मिला है। बिहार बजट 2025-26 में भागलपुर के लोगों को दोहरी खुशी मिली है। भागलपुर और आसपास के लोगों को दो दो एयरपोर्ट की सौगात मिली है – एक सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और दूसरा भागलपुर में छोटे विमानों की उड़ान के लिए एयरपोर्ट। ये कहा है भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने।

भागलपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार बजट 2025-26 बिहार को तेजी से तरक्की के रास्ते पर ले जाने का रोडमैप है और इसके साथ ही ये भागलपुर के लिए भी वरदान है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार बजट 2025-26 में बिहार के हर कोने के लोगों के लिए हवाई यातायात को सुगम बनाने के प्रावधान कर राज्य की औद्योगिक उड़ान को सुनिश्चित किया गया है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बजट में भागलपुर के सुल्तानगंज, पूर्वी चंपारण के रक्सौल और नालंदा के राजगीर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण का ऐलान हुआ है तो भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मधुबनी, बीरपुर समेत कुल 7 शहरों के एयरपोर्ट को छोटे हवाई जहाजों के उड़ान के लिए तैयार किए जाने की भी घोषणा हुई है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इन एयरपोर्ट्स के तैयार होने से बिहार में आर्थिक निवेश बढ़ेंगे और राज्य की औद्योगिक तरक्की तेज रफ्तार पकड़ेगी। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार बजट 2025-26 ही नहीं बल्कि केंद्रीय बजट में भी भागलपुर को बड़ी सौगातें मिली। विक्रमशीला केंद्रीय विश्वविदद्यालय बनना तय होने के साथ बिहार में स्थापित होने वाले कृषि के क्षेत्र में तीन नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में एक की स्थापना भागलपुर में होगी। बिहार बजट 2025-26 में ऐलान हुआ है कि भागलपुर में मौसम विज्ञान केंद्र की स्थापना होने जा रही है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भागलपुर और सुल्तानगंज में हवाई यातायात की सुविधा बहाल होने के बाद यहां की औद्योगिक गतिविधि में बेतहाशा इजाफा होगा और इलाके के लोगों के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे।

शाहनवाज हुसैन ने कहा केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार की इनायत हमेशा भागलपुर पर रही है। केंद्रीय बजट 2024-25 में भी बिहार में बनने वाले 28 हजार करोड़ के 3 एक्सप्रेस वे और 4 स्पीड कॉरीडोर में पटना- पूर्णिया और बोधगया -दरभंगा वाया राजगीर वैशाली के साथ बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे की सौगात यहां के लोगों को मिली। पिछले साल के केंद्रीय बजट में मिले 21.4 हजार करोड़ की लागत से पीरपैंती में एक नया एनटीपीसी पॉवर प्लांट और बक्सर के चौसा में एनटीपीसी का एक नया पॉवर प्रोजेक्ट पूरा हुआ। और इस साल भागलपुर को दो दो एयरपोर्ट की सौगात मिली।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp