भागलपुर। पीरपैंती थाना क्षेत्र में इसी साल घटित दुष्कर्म मामले में आरोपी ने पीड़िता से शादी कर ली। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। सीजेएम की अदालत ने कांड के अभियुक्त मो. सुलेमान को मंगलवार को जमानत दे दी। उधर, पीरपैंती थाना में आरती कुमारी नामक एक महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में दहेज के लिए मारपीट एवं प्रताड़ित करने तथा धमकी देने का आरोप अपने पति, सास, ससुर और दो अन्य लोगों पर लगाया है।