भागलपुर। वन्यजीव अपराध और व्यापार की घटनाओं में शामिल सरकारी कर्मियों पर मुख्यालय की नजर है। इस तरह के अवैध और गैर कानूनी कार्य में शामिल सरकारी कर्मियों को चिह्नित किया जा रहा है। पिछले पांच साल में जिन सरकारी कर्मियों पर इस तरह के आरोप लगे हैं उनकी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय ने तलब की है। रिपोर्ट में उक्त सरकारी कर्मी का विवरण, केस का पूरा ब्योरा, उक्त कर्मी की उस अपराध में भूमिका और कार्य प्रणाली को लेकर रिपोर्ट तलब की गई है।
कई जिलों ने भेजी रिपोर्ट, बाकी पिछड़े
वन्यजीव अपराध और व्यापार की घटनाओं में शामिल सरकारी कर्मियों की रिपोर्ट कई जिलों ने मुख्यालय को भेज दी है। जिन जिलों से रिपोर्ट भेजी जा चुकी है उनमें पूर्णिया, अररिया, शेखपुरा, जहानाबाद, समस्तीपुर, बेतिया, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर, मधेपुरा, सुपौल, मुजफ्फरपुर और जमालपुर रेल शामिल हैं। भागलपुर सहित अन्य जिलों से अभी तक रिपोर्ट नहीं सौंपी गई जिसको लेकर मुख्यालय ने लिखा है। मुख्यालय ने सभी रेंज के आईजी और डीआईजी से रिपोर्ट तैयार करा भेजने को कहा है।