भागलपुर : नवगछिया आया था मेहमान,विसर्जन में चलायी गोली लगी
भागलपुर । नवगछिया के राजेन्द्र कॉलोनी स्थित पुनामा प्रताप नगर में दुर्गा पूजा के दशमी को विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा गोली चलाई गई। गोली लगने से एक मेहमान, शंभु सिंह, घायल हो गए हैं। उनके पैर में गोली का छर्रा लगा है और उनका इलाज एक निजी चिकित्सक के पास चल रहा है। घटना के बाद भीड़ में अफरातफरी मच गई।
ग्रामीणों के अनुसार, पुनामा प्रताप नगर के दुर्गा मंदिर में प्रतिमा नहीं बिठाई जाती, बल्कि सिर्फ कलश रखा जाता है। हर साल दशमी के दिन कलश विसर्जन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। गौरतलब है कि विसर्जन के दौरान एक शातिर अपराधी ने कमर में रखी पिस्तौल निकालकर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन गोली निकलते ही ढलाई सड़क में जाकर पीछे चल रहे शंभु सिंह के पैर में लगी। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की हरकत करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना नहीं मिली है, लेकिन मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं रंगरा थाना अंतर्गत कुमादपुर दुर्गा मंदिर के पास नवरात्र के दसवीं की रात ग्रामीणों ने एक युवक को लोडेड कट्टा के साथ दबोचा। पकड़े युवक ने अपना नाम पता शिवम कुमार पिता प्रमोद सिंह घर सधवा बताया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.