भागलपुर : हबीबपुर के 3 नंबर वार्ड पार्षद की पत्नी के साथ मारपीट,जान से मारने की धमकी

Screenshot 2024 12 21 22 42 28 451 com.whatsapp edit

भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र वार्ड संख्या 03 के वार्ड पार्षद दीपक सिंह के घर पर पूर्व में हुई मारपीट मामले में डीआईजी कार्यालय पहुंचकर न्याय की लगाई गुहार वही मामला काली मंदिर प्रांगण की सार्वजनिक जमीन विवाद को लेकर दीपक सिंह ने बताया की मेरे अनुपस्थिति में मेरे घर पर जानलेवा हमला करने के बाद थाना को सूचना देने के के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गईऔर जानलेवा हमला कर मारपीट कर सभी को धमकाया गया।

जिसमें से दीपक सिंह ने कहा की हमारे घर के पास शिवाजी नगर कोयरी टोला हबीबपुर थाना क्षेत्र में काली मंदिर प्रांगण को अपना बताते हुए रोक लगाया जिनकी मदद करते हुए संजय सिंह पिता महादेव प्रसाद सिंह एवं जय गोविंद वर्मा पिता अभय शंकर वर्मा दोनों शिवाजी नगर कोयरी टोला हबीबपुर एवं थाना प्रभारी हबीपुर द्वारा सांसद महोदय का नाम लेकर डराने एवं धमकी देने के उपरांत मेरे घर पर मेरी पत्नी कंचन कुमारी के ऊपर संजय सिंह के दिशा निर्देश पर जय गोविंद वर्मा एवं उनकी पत्नी नाजिया खातून उर्फ प्रिया वर्मा के द्वारा कुछ अनजान लोगों के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया गया।

जब समाज के नारी शक्ति के द्वारा मेरी पत्नी को बचाया जा रहा था तब जय गोविंद वर्मा के द्वारा वीडियो बनाए जाने लगा एवं पुलिस के द्वारा जांच के नाम पर समाज वासियों को ही डराया और धमकाया जा रहा है जबकि संजय सिंह और जय गोविंद वर्मा दोनों ही अपराधिक प्रवृत्ति के लोग एवं आपराधिक कार्य में संलिप्त ,क्रिमिनल हिस्ट्री है जिसको लेकर पिड़ीत डीआईजी कार्यालय में न्याय की लगाई गुहार।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.