भागलपुर से रिपोर्ट | सबौर के झुरखुरिया जीरोमाइल स्थित हैप्पी वैली स्कूल में बुधवार को विद्यालय का स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागलपुर नगर निगम की मेयर डॉ. बसुंधरा लाल थीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जेएलएनएमसीएच के अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा उपस्थित रहे। दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत स्कूल के निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह, उप निदेशक डॉ. प्रतिभा सिंह और प्राचार्य चंचल गिरी ने की।
अपने संबोधन में निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह ने विद्यालय की विकास यात्रा को साझा करते हुए कहा,”2012 में स्कूल की स्थापना के समय केवल 400 विद्यार्थी थे, लेकिन आज स्कूल में 1800 छात्र-छात्राएं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।”
कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति और विद्यालय की उपलब्धियों को देखकर अभिभावकगण और अतिथिगण गदगद हो उठे। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों और नृत्य की शानदार प्रस्तुति के साथ हुआ।