भागलपुर में बड़ा हादसा टल गया. शहर के पटल बाबू रोड घंटाघर चौक स्थित एक तेज रफ्तार पिकअप बिजली के खंभे से टकराने के बाद बेकाबू हो गई जिसके बाद सड़क किनारे कई दवाई दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. बिजली के खम्बे टूट गए जिससे की मुख्य सड़क पर हाई टेंशन तार गिर गया. घंटाघर से स्टेशन चौक जाने वाली मुख्य सड़क पर यातायात बाधित हो गई है. घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है. गनीमत रही कि जिस समय यह पिक का बेकाबू हुआ उसे समय सड़क पर ट्रैफिक नहीं थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.