भागलपुर : तेज रफ्तार पिकअप बिजली के खंभे से टकराया ,सड़क किनारे कई दुकानें क्षतिग्रस्त

Screenshot 2024 12 14 15 59 24 142 com.whatsapp editScreenshot 2024 12 14 15 59 24 142 com.whatsapp edit

भागलपुर में बड़ा हादसा टल गया. शहर के पटल बाबू रोड घंटाघर चौक स्थित एक तेज रफ्तार पिकअप बिजली के खंभे से टकराने के बाद बेकाबू हो गई जिसके बाद सड़क किनारे कई दवाई दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. बिजली के खम्बे टूट गए जिससे की मुख्य सड़क पर हाई टेंशन तार गिर गया. घंटाघर से स्टेशन चौक जाने वाली मुख्य सड़क पर यातायात बाधित हो गई है. घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है. गनीमत रही कि जिस समय यह पिक का बेकाबू हुआ उसे समय सड़क पर ट्रैफिक नहीं थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts
whatsapp