भागलपुर। भागलपुर स्टेशन चौक पर उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को चोर बताकर हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए युवकों में से एक के साथ एक युवती भी थी।
जिसने पुलिस की कार्रवाई को लेकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया। घटना के बाद स्थानीय लोग भी मौके पर जुट गए और घटना को लेकर चर्चा करते दिखे। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बता दें कि युवती ने एक युवक को छोड़ने की मांग करते हुए लगभग आधे घंटे तक स्टेशन चौक पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। वहीं जब पुलिस ने उसे थाने पर चलने के लिए कहा, तो उसने खुद जीप का फाटक खोलकर उसमें बैठने की कोशिश की। पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर शांत किया और थाने पर आने के लिए कहा। कोतवाली थानाघ्यक्ष ने बताया कि इस तरह के मामले की कोई जानकारी उन्हें नही है।