भागलपुर : तहबलपुर में ऐतिहासिक धरोहर को भू माफियाओं द्वारा किया गया जमीनदोज

Screenshot 20240829 170437 WhatsApp

भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के तहबलपुर में लाल कुआं के नाम से प्रसिद्ध पौराणिक ऐतिहासिक धरोहर को भू माफियाओं के द्वारा जेसीबी की सहायता से जमीनदोज कर दिया गया। तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि जो ढांचा ढाया गया है उसमें मावड़िया सुजागंज भागलपुर और सन 1332 लिखा हुआ है।

लोगों की माने तो यहां था और यहां का लाल कुआं पूरे इलाके में प्रसिद्ध था, लेकिन वेशकीमती भूखंड होने के कारण भू माफियाओ की नजर इस पर काफी दिनों से थी और देर रात इस पूरे ढांचे को जेसीबी की सहायता से ढा दिया गया।

मामले की जानकारी होते ही लोदीपुर थाना अध्यक्ष और सब और सीईओ घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का बारीकी से मुआयना किया। इस पूरे प्रकरण पर भू माफिया ने कहा कि वह उसके परदादा की जमीन थी और उसने जर्जर हो रहे ढांचे को गिरा दिया, वही सबौर सीईओ सौरभ कुमार सिंह ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन कर उचित करवाई की जाएगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts