Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : सैकड़ों जदयू व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजद का थामा दामन

ByKumar Aditya

दिसम्बर 23, 2024
Screenshot 2024 12 23 10 21 07 183 com.whatsapp edit

भागलपुर। बिहार में विभिन्न राजनीतिक दलों के सुप्रीमों अपने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है‌।इसको लेकर एक एक कर सबों का आगमन भागलपुर जिले में भी हो रहा है।इसी बाबत आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी का भी आगमन शहर के टाउन हॉल में हुआ जहां पर उन्होंने महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित किया। वहीं सुल्तानगंज क्षेत्र से चंदन सिन्हा के नेतृत्व में सैकड़ों जदयू व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजद का दामन थाम लिया है। बताते चलें कि चंदन सिन्हा ने जदयू से त्यागपत्र दे दिया है और आज राजद को मजबूती प्रदान करने हेतु अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी यादव की राह पर चल पड़े।

वहीं उन्होंने बताया कि जब हिंसा बड़ती है तो बुद्ध पैदा होते हैं,जब जुल्म बड़ता है तो सुभाष पैदा होते हैं और जब तरूणाई अंगड़ाई लेती है तो तेजस्वी यादव जैसे नेता पैदा लेते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि शीर्ष नेताओं की अगर निर्देश हुआ तो सुल्तानगंज क्षेत्र से चुनाव अवश्य लड़ूंगा। अमूमन यह कहा जा सकता है कि सभी राजनीतिक दलों के लोग अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है और अलग-अलग जगहों पर जनसभा और सदस्यता अभियान चलाते नजर आ रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *