शराब के नशे में युवक को ससुराल आना महंगा पड़ गया। पत्नी ने अपने नशेड़ी पति को जेल भिजवा दिया। बाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर गांव में नशेड़ी को पत्नी के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सुलेखा कुमारी अपने बच्चे को जन्म देने के बाद कुछ दिन पहले अपने मायके आई हुई है। वहां बांका के शम्भुगंज थाना क्षेत्र के भिट्ठी गांव निवासी उसका पति कुंदन कुमार भी पहुंच गया। नशे में ससुराल पहुंचकर वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। पत्नी ने इसकी शिकायत बाथ थाने की पुलिस से कर दी। पुलिस ने नशेड़ी पति को पकड़कर उसकी मेडिकल जांच कराई।
डॉक्टर ने उसके नशे में होने की पुष्टि की। मामले में बाथ थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार झा ने बताया कि पति द्वारा नशे की हालत में पत्नी के साथ मारपीट की जा रही थी।