भागलपुर,जातीय जनगणना के आंकड़े पर एक तरफ जहां विपक्षी पार्टियां सवाल खड़े कर रही है वहीं अति पिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष रतन मंडल ने इसे पूरी तरह से फर्जी करार कर दिया है, उनका आरोप है कि केवल राजनीतिक फायदे के लिए नीतीश कुमार ने यह आंकड़ा जारी किया है, यह आंकड़ा बिल्कुल मनगढ़ंत है, और इसमें अति पिछड़ा वर्ग की संख्या को भी घटा दिया गया है। आजादी के बाद से आज तक अति पिछड़ा के साथ कभी न्याय नहीं हुआ वहीं रतन मंडल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भागलपुर में मेरे से बड़ा अति पिछड़ा का लीडर कौन हो सकता है?
सारे MP-MLA मेरे चेला-चटिया हैं इन सभी को टिकट दिलवाने में मेरी ही भूमिका है, लेकिन जब मुझे जरूरत पड़ती है तब कभी गोपाल मंडल को टिकट दे दिया जाता है तो कभी अजय मंडल को।राजनीतिक तौर पर मैंने नीतीश कुमार को पैदा किया, नीतीश कुमार को कौन जानता था? ललन सिंह को कौन जानता था मैंने ही सभी पार्टी के लोगों को ट्रांसफर करवा कर जदयू में लाया, लेकिन मुझे कुछ नहीं मिला, मेरी जिंदगी को नीतीश कुमार ने खत्म कर दिया।