भागलपुर : शाहकुंड प्रखंड के पैरडोमनियामिल्की गांव के ललन मंडल द्वारा अपने घर में पिलर देने के लिए खुदाई के क्रम में भगवान विष्णु की मूर्ति मिली है। मिल्की स्कूल की चहारदीवारी के बाहर खुदाई के दौरान मिली इस मूर्ति को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय है। मूर्ति थाने पर लाई गई है। मूर्ति करीब डेढ़ फुट ऊंची बताई जा रही है।
भागलपुर के संग्रहालयाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार यादव ने कहा कि इस मूर्ति को संग्रहालय में जमा किया जाएगा। उन्होंने इस मूर्ति के बारे में बताया कि यह सातवीं शताब्दी की भगवान विष्णु की मूर्ति है। दुमका (झारखंड) पुरातत्वविद पंडित अनूप कुमार वाजपेयी ने भी यही बात कही है।