भागलपुर : सुलतानगंज प्रखण्ड के कमरगंज पंचायत भवन में सरकार के निर्देश पर मुखिया भरत कुमार ने स्वच्छता कर्मी, जीवीका दीदी, प्रवेक्षक , आशा कार्यकर्ता, डीलर, विकास मित्र, आवास सहायक, कार्यपालक सहायक, पंचायत सचिव व ग्रामीण के साथ संयुक्त बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मुखिया भरत कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश पर आज स्वच्छता कर्मी, प्रवेक्षक के साथ बैठक किया गया जो बैठक में सरकार के द्वारा जो निर्देशित किया गया है कि सभी स्वच्छता कर्मी को हर घर से तीस रुपये प्रति माह लेना है।
इसके लिए स्वच्छता कर्मी एंव प्रवेक्षक व ग्रामीणों के साथ बैठक किया गया है जो सभी घर से तीस रूपये प्रति माह लेकर हर घर की सफाई का सुखा व गिला कचरा एंव गाँव की साफ सफाई करने का निर्देश दिए गए इस दौरान स्वच्छता कर्मी, जीवीका दीदी, आशा कार्यकर्ता, डीलर, विकास मित्र, आवास सहायक, कार्यपालक सहायक, पंचायत सचिव सहित इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे।