भागलपुर जिले के चार हजार नए शिक्षकों को दो नवंबर को सैंडिस कंपाउंड में एक साथ नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। इसमें आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री शाहनवाज और कृषि मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री कुमार सर्वजीत भी शिरकत करेंगे। उनके हाथों नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसके लिए दोनों मंत्री बुधवार की शाम तक भागलपुर पहुंच जाएंगे। इसके लिए सैंडिस कंपाउंड में तैयारी शुरू कर दी गई है। वहां पंडाल बनाए जा रहे हैं। साथ ही वहां से मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके लिए पंडाल में स्मार्ट टीवी लगाए जा रहे हैं।