Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : हॉस्टल में छात्र की मौत मामले में पिता ने पिटाई का लगाया आरोप

ByKumar Aditya

अक्टूबर 4, 2024
20241003 100118 jpg

भागलपुर। शाहकुंड थाना क्षेत्र के किरणपुर स्थित माउंट जियोन एकेडमी में तीसरी कक्षा के छात्र नौ साल के लक्की आनंद की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले में उसके पिता ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही की वजह से बेटे की मौत का आरोप लगाया है। छात्र मूल रूप से मधेपुरा जिले के चौसा स्थित वार्ड संख्या तीन का रहने वाला था। उसके पिता सौरभ शिक्षक हैं।

मायागंज स्थित अस्पताल में पुलिस के समक्ष दिए बयान में छात्र के पिता ने कहा है कि उस स्कूल में पढ़ने वाले दूसरे छात्र के पिता ने कॉल कर बताया कि आपके बेटे की हालत गंभीर है। जब वे शाहकुंड स्थित अस्पताल पहुंचे तो वहां उनका बेटा नहीं था। उसके बाद पता चला कि उसे केके नर्सिंग होम ले जाया गया है। वहां पहुंचे तो उसकी हालत गंभीर दिखी।