भागलपुर आनेवाले दिनों में लोगों को आपदा से पहले अलर्ट मैसेज मिल सकेगा. इसकी तैयारी आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से की जा रही है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से दूरसंचार विभाग सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम का परीक्षण कर रहा है. इसके मद्देनजर शुक्रवार को यूजर्स के मोबाइल पर अलर्ट मैसेज आया. इस अलर्ट मैसेज पर कई लोग संशकित भी हो गये थे. सिस्टम को टेस्ट करने के लिए यूजर्स को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच अलर्ट मैसेज आया है. तेज साउंड के साथ आये मैसेज में लिखा था, यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है. यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किये जा रहे अखिल भारतीय आपदा अलर्ट सिस्टम को जांचने के लिए भेजा गया है. इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है. इससे पहले कई दिनों से यूजर्स के मोबाइल पर टेस्टिंग अलर्ट मैसेज मिलने की जानकारी दी जा रही थी. बीएसएनएल के अवर दूरसंचार अधिकारी आर के सत्यार्थी के अनुसार टेस्टिंग मैसेज अभी भी कुछ दिनों तक ग्राहकों के मोबाइल पर आ सकता है. किसी भी आपदा की सूचना एक साथ सभी मिले इसके लिए दूरसंचार विभाग की ओर से टेस्टिंग की जा रही है.
भागलपुर:आनेवाले दिनों में लोगों को आपदा से पहले मिलेगा अलर्ट मैसेज
Ad


Related Post
Recent Posts