भागलपुर। पुलिसलाइन कांड में जब्त मोबाइल में डिलीट किए गए चैट को रिकवर कराया जाएगा। फोरेंसिक जांच में चैट को रिकवर किया जाएगा। पिछले मंगलवार की सुबह पुलिसलाइन स्थित सिपाही क्वार्टर से महिला सिपाही नीतू कुमारी, उसके बच्चे शिवांश और श्रेया एवं सास आशा देवी का गला रेता हुआ शव बरामद किया गया था जबकि उसके पति पंकज का शव फंदे से लटका मिला था।
पुलिस ने घटनास्थल से तीन मोबाइल जब्त किया था। नीतू के मोबाइल का लॉक नहीं खुल सका। नीतू के प्रेमी सिपाही ठाकुर का भी मोबाइल जब्त किया गया है। चैट रिकवर करने के बाद नई बातें सामने आ सकती हैं।