भागलपुर:कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के द्वारा “प्रयोगशाला से खेत तक सवाल जबाव कार्यक्रम का शुभारंभ”

Screenshot 20231102 090130 WhatsApp

*प्रयोगशाला से खेत तक सवाल- जबाव कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ,अब महीने के हर शनिवार किसान के मन की बात का निराकरण करेंगे बीएयू के वैज्ञानिक*

 

भागलपुर बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के द्वारा “प्रयोगशाला से खेत तक सवाल जबाव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य विषय फसल अवशेष प्रबंधन था। कृषि विभाग ने एक विशेष पहल की है जिसके जरिए अब किस के मन की बात कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक देंगे , कृषि मंत्री के इस कार्यक्रम को बिहार के किसान वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से जुड़कर भी लाभ उठाया एवं मंत्री जी के सुझाव एवं अनुभव की जानकारी किसानों ने प्राप्त किया।

क़ृषि मंत्री द्वारा पराली प्रबंधन पर एक रेडियो विज्ञापन अभियान “पराली मत जलाना, यह है खेती का खजाना” का लोकार्पण भी किया गया। इसके उपरांत सबौर परिसर के ऐतिहासिक विरासत पर आधारित “बिहार क़ृषि महाविद्यालय एक गौरवशाली इतिहास” वृत्तचित्र का लोकार्पण मंत्री द्वारा किया गया साथ ही मॉडल एण्ड मॉड्यूल पुस्तिका का लोकार्पण हुआ फिर स्नातक छात्रों के लिये राष्ट्रीय स्तर का ई-मैन्युअल तैयार करने वाले वैज्ञानिकों को सम्मानित भी किया गया। वहीं कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा जलवायु परिवर्तन को लेकर हम लोगों ने तय किया है कि अब किसान के मन की बात सुनी जाएगी और उसे पर कार्य किया जाएगा इसमें हमारे कृषि विश्वविद्यालय के साइंटिस्ट उन किसानों का भरपूर सहयोग करेंगे यह किसानों के मन की बात अब हर महीने के शनिवार को आयोजित की जाएगी खेती से लेकर व्यापार तक किसी भी तरह की बात किसानों के मन में होगी तो उसके निराकरण का उपाय यहां के साइंटिस्ट बताएंगे जलवायु परिवर्तन के चलते देश और दुनिया में कई बीमारियां उत्पन्न हो रही है किसान खुशहाल कैसे हो कौन सी फसल कब लगाई कब काटे कैसे रखरखाव सही तरीके से फसल की हो अब इन सारे सवालों का जवाब कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक देंगे वही कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत के अलावे भागलपुर सांसद अजय मंडल सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति एवं पदाधिकारी साइंटिस्ट एवं सैकड़ो छात्र मौजूद थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.