भागलपुर : प्रभारी मंत्री द्वारा दो दिवसीय नियोजन मेला का उद्घाटन
भागलपुर 20 सितंबर 2024 : प्रमंडल स्तरीय दो दिवसीय नियोजन मेला का उद्घाटन् मुख्य अतिथि श्री संतोष कुमार सिंह, माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, माननीय सांसद, भागलपुर, माननीय विधायक, कहलगाँव, माननीय विधान पार्षद सदस्य, भागलपुर, महापौर, भागलपुर एवं अन्य गणमान्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर स्थानीय सैंडिस कंपाउण्ड, भागलपुर में किया गया।
इस अवसर पर रोजगार मेला में उपस्थित युवकों को संबोधित करते हुए माननीय प्रभारी मंत्री ने कहा कि वर्ष 2016 से यह कार्यक्रम चल रहा है।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हर गांव, हर गली में के बच्चे को तैयार करने हेतु कौशल विकास मिशन लाया गया ताकि इस वैश्विक प्रतियोगिता में वे अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकें। उन्होंने कहा जो गरीब हैं जिसे 2 जून की रोटी भी नसीब नहीं होता, वे भी एक जून का पेट काटकर अपने बच्चों को पढ़ाते हैं। अब उनका सपना साकार होगा। आज बिहार में 151 आईटीआई हैं। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने बच्चों को पढ़ाओ, लिखाओ और कौशल विकास करो और रोजगार पाओ।
पहले रोजगार की तलाश में बिहार का युवा दिल्ली, मुंबई से जाकर वापस आ जाते थे, वहां उन्हें परेशानी होती थी कंपनी के जटिल प्रक्रिया उन्हें समझ नहीं आती थी। अब उन्हें रोजगार दिलाने हेतु यहीं कंपनियों को बुलाकर नियोजन मेला लगाया जा रहा है। रोजगार दिलाने के उपरांत भी 3 महीने तक उनका अनुश्रवण किया जाता है कि जिस कंपनी ने जिन शर्तों पर उन्हें ले गई है, वे पूरा कर रहे हैं कि नहीं। यह भी देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के नियोजन मेला लगता रहेगा ताकि बच्चों को रोजगार का अवसर मिलता रहे। श्रम संसाधन विभाग किसी को बेरोजगार नहीं छोड़ेगा।आज के मेला में लगभग 2000 बच्चों को रोजगार दिलाया जाएगा। उन्होंने अपने विभाग के पदाधिकारियो को अच्छे आयोजन के लिए धन्यवाद दिया
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.