भागलपुर: मिलिया एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर इमाम के कई ठिकानों पर एक साथ इनकम टैक्स की पड़ी छापेमारी

GridArt 20231011 185231000

भागलपुर, काफी कम समय में अकुल संपत्ति के मालिक बने मीडिया एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर इमाम के घर पर इनकम टैक्स की एक साथ छापेमारी चल रही है ,इस बाबत भागलपुर जिले के उर्दू बाजार स्थित रकाबगंज के पास मिलिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल में आय से अधिक संपत्ति मामले में आयकर विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

मिलिया एजुकेशनल ट्रस्ट के कई अन्य ठिकानों पर भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है।भागलपुर के रेकाबगंज मिलिया कन्वेंट इंग्लिश स्कूल के साथ-साथ पुर्णिया स्थित आवास समेत पटना में भी यह छापेमारी एक साथ चल रही है, इनकम टैक्स की टीम कई अधिकारी और कर्मी अंदर मौजूद है, इनकम टैक्स की टीम कई तरह के दस्तावेजो की जांच कर रही है हालांकि कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है।

मिली जानकारी के मुताबिक आठ सदस्यों की टीम अर्धसैनिक बलों के साथ पटना और झारखण्ड नंबर की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंची हैं.यहां छापेमारी की जा रही हैं. हालांकि कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रही हैं.मिल्लिया के संस्थापक असद इमाम की शिक्षा विद के तौर पर जो पहचान है उसका सियासी तौर पर भी नामचीन चेहरा काफी प्रचलित है। असद इमाम पुर्णिया से विधान परिषद चुनाव भी लड़ चुके हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.