लंबी दूरी की ट्रेनों में नो रूम के साथ त्योहार स्पेशल ट्रेनों में आरक्षण की लंबी सूची से छठ पूजा में घर आने वाले लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। भीड़ के अनुपात में महज आधा दर्जन त्योहार स्पेशल ट्रेनों के चलाने की घोषणा से यह समस्या खड़ी हो रही है।
जबकि पिछले साल सिर्फ भागलपुर रेलखंड के लिए आठ ट्रेनें चलाई गई थीं। दिल्ली, मुंबई, सूरत सहित देश के विभिन्न जगहों से भागलपुर और नवगछिया आने वाली ट्रेनों के ऐसी और स्लीपर कोच में टिकट नहीं मिल रहा है। यहां तक कि पलक झपकते ही तत्काल टिकट भी फुल हो जा रहा है।
ट्रेनों में नो रूम की स्थिति
स्थिति यह है कि ट्रेनों में नो रूम है। एक ओर जहां ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है उसपर अबतक आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनों के चलाने की घोषणा से घर आने वालों के लिए समस्या बढ़ा दी है। भीड़ को कम करने के लिए पिछले साल भागलपुर रेलखंड में आठ स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी।
जबकि इस साल अबतक भागलपुर रेलखंड होकर चार स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। हालांकि एकाध दिन में चार-पांच और स्पेशल ट्रेनें चलाने की उम्मीद है। रेलवे तैयारी में जुटा है।
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार भागलपुर आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, सूरत एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस सहित कई लंबी दूरी की ट्रेनों में 17 नवंबर तक नो रूम है।
इसके साथ ही नवगछिया रेलखंड में चलने वाली राजधानी, महानंदा, अवध-आसाम, नार्थ इस्ट, सीमांचल एक्सप्रेस में भी नवंबर से 16 नवंबर तक नो रूम है।
नवगछिया से इन ट्रेनों में 21 से 30 तारीख तक नो रूम है। हालांकि भागलपुर से दिल्ली सहित अन्य जगहों में जाने वाली ट्रेनों में 93 से 145 तक वेटिंग चल रहा है।
भागलपुर होकर चलने वाली स्पेशल ट्रेनें
लंबी वेटिंग और छठ पर्व पर चलने वाली भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे भागलपुर होकर ट्रेन नंबर 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल छठ स्पेशल 13 नवंबर को चली। अब 20 व 27 नवंबर को चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 03436 आनंद विहार टर्मिनल- मालदा टाउन छठ स्पेशल 14, 21 और 28 तारीख को चलेगी। वहीं, भागलपुर और उधना के बीच 09195/96 स्पेशल ट्रेन चलेगी।
यह ट्रेन सोमवार को उधना से रवाना हुई और बुधवार को भागलपुर पहुंचेगी। उसी दिन भागलपुर से रवाना होगी। जबकि भीड़ को कम करने के लिए ट्रेन संख्या 02259 भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन में अतिरिक्त स्लीपर कोच और 03235 साहिबगंज-दानापुर एक्सप्रेस में एसी कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही भागलपुर-नई दिल्ली के बीच नई दिल्ली से भागलपुर के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी।
ट्रेन नंबर 02260 नई दिल्ली-भागलपुर सुपरफास्ट शाम के 6:15 बजे चलेगी। नई दिल्ली से यह ट्रेन मंगलवार को दिल्ली से रवाना हुई। इसके बाद 17 तारीख को चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 02259 भागलपुर-नई दिल्ली सुपरफास्ट यहां से बुधवार और 18 नवंबर को रात 8:00 बजे रवाना होगी। इन ट्रेनों में भी 150 से अधिक वेटिंग है।
रेलवे के अधिकारी ने बताया कि त्योहार स्पेशल में भी काफी लंबी वेटिंग है। भीड़ को कम करने के लिए भागलपुर रेलखंड होकर चार स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं। इस बार भी पिछले साल की तरह ही और स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना के तहत मुख्यालय से रैक और स्वीकृति मांगी गई है। जल्द ही रैक उपलब्ध कराने की उम्मीद है।