भागलपुर: अमेरिकी दुल्हन बनी भारत की अभिलाषा सिंहा

GridArt 20231228 200430010

भागलपुर – भारतीय मूल (जगतपुर , बांका , बिहार निवासी ) और नाईजीरिया की खाद कंपनी में बतौर सीईओ कार्यरत विश्वजीत सिंहा की पुत्री अभिलाषा सिंहा विगत 17 दसंबर, 2023 को गुड़गांव के एक रिजाॅर्ट में पूरे हिंदू विधि – विधान से अमरिका निवासी जोसेफ के संग दांपत्य सूत्र में बंध गयी । वह छायाकार अनुज मनोज सिंहा की भतीजी है और न्यूयार्क, अमेरिका में जिसकी प्रसिद्धि लेडी सिंगर के रूप में है ।

खास बात यह कि यह विवाह संपूर्ण रूप से न केवल भारतीय विधि- विधान से से ,बल्कि हर रस्म भारतीय भूगोल पर ही संपन्न भी हुआ,जिसमें शामिल वर पक्ष के सभी बाईस आगंतुकों ने बिल्कुल भारतीय लिवास में तमाम रस्मों में शिरकत भी की । विवाह संपन्न होने के बाद सबों ने आगरा एवं अन्य ऐतिहासिक शहरों का भ्रमण करते हुये बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ यायावरी को विराम दिया । नवदंपति को दिल से आशीष और बधाई ।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.