Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : जोगसर में इंस्पेक्टर की बाइक चोरी

ByKumar Aditya

अक्टूबर 4, 2024
Bike chor scaled

भागलपुर। आम लोग ही नहीं पुलिस की लापरवाही उनके ही विभाग के पदाधिकारियों पर भी भारी पड़ने लगी है। सीटीएस में इंस्पेक्टर प्रवीण झा भी बाइक चोरी के शिकार हो गए हैं। बाइक चोरी को लेकर उन्होंने जोगसर थाने में केस दर्ज कराया है।

उन्होंने थाने में दिए आवेदन में लिखा है कि वे आदमपुर चौक स्थित गैस एजेंसी में गैस का पाइप लेने के लिए बाइक से पहुंचे थे। अपनी टीवीएस अपाची बाइक को सड़क किनारे खड़ी की थी। लगभग 15 मिनट बाद जब वे बाहर निकले तो देखा कि उनकी बाइक वहां पर नहीं थी। एजेंसी के स्टाफ की मदद से आस-पास बाइक खोजने की कोशिश की पर पता नहीं चल सका। शहरी क्षेत्र में हाल के दिनों में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। पिछले 10 दिन की ही बात करें तो शहरी क्षेत्र में वाहन चोरी की 25 घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें ज्यादातर बाइक चोरी की घटनाएं शामिल हैं। शहरी क्षेत्र में तिलकामांझी, जोगसर, कोतवाली, मोजाहिदपुर में वाहन चोरी की सर्वाधिक घटनाएं हो रही। तिलकामांझी में हटिया रोड और सैंडिस के आस-पास, जोगसर में कचहरी के बाहर, रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर, आदमपुर में वाहन चोरी की ज्यादा घटनाएं हो रही हैं।