भागलपुर : दारोगा की सरकारी पिस्टल, 35 गोली चोरी

images 8images 8

औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना में पदस्थापित दारोगा कन्हैया कुमार के किराए के मकान से सरकारी पिस्टल, 35 राउंड गोली सहित लाखों रुपये के आभूषण और अन्य सामान की चोरी हो गई। घटना को लेकर दारोगा ने उसी थाने में अपने बयान पर केस दर्ज कराया है। घटना दो मार्च की देर रात की है। घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है पर सफलता नहीं मिली है। दारोगा जीरोमाइल के रानीतालाब स्थित कृष्णा बिहार कॉलोनी में अंकित कुमार के मकान में पिछले 11 महीने से किराए पर रह रहे हैं।

शौच के लिए घर गए और गोदरेज में ही पिस्टल और गोली छोड़ आए

केस दर्ज कराने के लिए थाना में दिए आवेदन में दारोगा कन्हैया कुमार ने बताया है कि दो मार्च की रात साढ़े 10 बजे व अन्य बलों के साथ गश्ती के लिए निकले। गश्ती के दौरान ही शौच लगने पर वे बलों के साथ अपने डेरा पर आए और वर्दी खोलकर पिस्टल और गोली गोदरेज में बंद कर दी। शौच के बाद तैयार हो रहे थे तभी थाना के दारोगा जितेंद्र ने कॉल कर बताया कि बाइक लूटकांड में अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी करने इशाकचक जाना है। सूचना मिलने पर वे जल्दबाजी में निकल गए और पिस्टल एवं गोली गोदरेज से नहीं निकाल सके। इशाकचक में छापेमारी की तो वहां से लूटी गई बाइक को बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

दारोगा के कमरे से इन सामान की हुई चोरी

जीरोमाइल थाना के दारोगा कन्हैया कुमार के किराए के मकान में जिन सामानों की चोरी हुई उनमें सरकारी पिस्टल, 35 राउंड गोली, सरकारी और निजी लैपटॉप, सोने की चेन, गणेश जी का लॉकेट, सोने की साढ़े तीन भर की अंगूठी, चांदी का मठिया, चांदी की कटोरी और चम्मच जो लगभग 15 भर वजन का था, शामिल हैं। इसके अलावा पांच हजार रुपये नगद और दारोगा की पत्नी के शैक्षणिक प्रमाण पत्र भी चोर उड़ा ले गए। डीएसपी सिटी अजय कुमार चौधरी ने कहा कि चोरी के आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्दी पकड़ा जाएगा और चोरी गया सामान बरामद किया जाएगा।

तिलकामांझी से बाइक चोरी

खगड़िया के परबत्ता के रहने वाले व्यक्ति की बाइक तिलकामांझी थाना क्षेत्र से चोरी हो गई। पीड़ित राजूराज हंस ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि तीन मार्च को वे हटिया रोड में एक डॉक्टर के क्लीनिक के पास बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने चले गए थे। लौटे तो उनकी बाइक वहां नहीं थी।

सुबह जब पहुंचे तो देखा कि सभी ताला टूटे हुए थे

दारोगा कन्हैया कुमार ने बताया है कि इशाकचक में छापेमारी के बाद तीन मार्च की सुबह चार बजे बरारी थानेदार ने कॉल किया और कहा कि मुसहरी टोला में छापेमारी करनी है, आप भी आ जाइए। उनकी बात पर वे बरारी के मुसहरी टोला में शराब तस्करों के विरुद्ध छापेमारी के लिए पहुंच गए। छापेमारी के बाद वे फिर से गश्ती करने लगे। गश्ती के बाद वे रानीतालाब स्थित अपने किराए के मकान में पहुंचे तो देखा कि उनके आवास के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि सारा सामान चोरी हो गई है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp