भागलपुर : अतिथि शिक्षक की नियुक्ति के लिए शुरू हुआ इंटरव्यू

bihar teacher e1707067079267bihar teacher e1707067079267

भागलपुर। टीएमबीयू में 148 शिक्षकों के पद पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सोमवार को इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले दिन इतिहास, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, लॉ और अर्थशास्त्र के लिए इंटरव्यू आयोजित हुआ। देर रात तक इंटरव्यू की प्रक्रिया ज्यादा अभ्यर्थी रहने के कारण चलती रही।

इतिहास के 15 पदों के लिए 119, अर्थशास्त्र के दो पदों के लिए 30, लॉ के दो पदों के लिए 10, मनोविज्ञान के 5 पदों के लिए 34 और दर्शन शास्त्र के पांच पदों के लिए 48 अभ्यर्थी थे। इतिहास का इंटरव्यू देर शाम में शुरू हो पाया। नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़ी कमेटी के संयोजक डॉ. अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि 9 अप्रैल तक सभी विषयों के लिए इंटरव्यू पूरा कर लिया जाएगा। 11 अप्रैल तक चयनित अभ्यर्थियों को विभाग और कॉलेज आवंटित कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर विवि में बिजली के लिए प्रदर्शन कर रहे अभाविप के प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडेय ने इंटरव्यू प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए विरोध किया।

अतिथि शिक्षकों के लिए इंटरव्यू में देरी से हंगामा

टीएमबीयू में अतिथि शिक्षक नियुक्ति के लिए सोमवार को इतिहास विषय के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू होते-होते रात हो गई। इसमें आवेदकों की संख्या 100 से ज्यादा थी। इस कारण कुछ अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। कुछ अभ्यर्थियों ने कुलपति प्रो. जवाहर लाल के समक्ष अपनी बात रखी। इस पर उन्होंने मंगलवार को भी इंटरव्यू की बात कही। बाहर से आयी महिला अभ्यर्थियों के लिए विवि के गेस्ट हाउस में भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp