भागलपुर। सुल्तानगंज थाना में पदस्थापित दारोगा पर महिला द्वारा लगाए गए आरोप की डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने जांच शुरू कर दी है।
मारपीट की पीड़िता ने दारोगा पर जबरन दोस्ती करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। दोस्ती करने पर मदद कहने की बात दारोगा उक्त महिला से कहते हुए सुने जा रहे हैं।
एसपी सिटी के रामदास के निर्देश पर जांच की जा रही है।
उधर बरारी पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।