भागलपुर : बराबर मत प्राप्त कर जगदीशपुर प्रखंड उप प्रमुख ने बचाई अपनी कुर्सी

Screenshot 20240919 175610 WhatsApp

भागलपुर : जगदीशपुर प्रखंड उप प्रमुख मोतीलाल रजक के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए प्रखंड के सभागार भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई व मतदान की प्रक्रिया अपनायी गयी. प्रेक्षक के रुप में कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद मौजूद थे. बैठक में पंचायत समिति के कुल 18 पंचायत समिति सदस्यों में से 18 सदस्य उपस्थित हुए.

जबकि उप प्रमुख बैठक से उपस्थित रहे.बराबर मत प्राप्त कर उप प्रमुख ने बचाई अपनी कुर्सी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा प्रारंभ करने के लिए सदस्यों ने बारी-बारी से पक्ष व विपक्ष में अपने-अपने विचार रखे. चर्चा समाप्ति के उपरांत कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ रघुनंदन आनंद ने सदस्यों को मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी. जिसके बाद सभी सदस्यों को हस्ताक्षरित मतपत्र प्रदान किया गया और सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया. मतदान प्रक्रिया के बाद मतों की गिनती की गयी इसमें उप प्रमुख के विरोध में कुल 09 मत गिरे तो समर्थन में कुल 09 मत प्राप्त हुए.इस प्रकार उप प्रमुख मोतीलाल रजक ने बराबर बहुमत हासिल कर अपनी कुर्सी बचा ली.

जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया.जगदीशपुर प्रखंड के तेरह पंचायत समिति सदस्यों ने उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया था. जिसमें सदस्यों ने बताया था कि उप प्रमुख के निर्वाचित हुए दो वर्ष से अधिक समय हो चुका है.इन दो वर्षों के कार्यकाल में विधि विरुद्ध कार्य और अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करने के कारण समिति सदस्यों का विश्वास खो रहे हैं. साथ ही पंचायत समिति की स्थायी समितियों का गठन निर्वाचन के तहत नहीं करने अपने पद का दुरुपयोग कर समितियों के अध्यक्ष और सदस्य को मनोनीत करने, जनहित कार्यों की लगातार उपेक्षा करने के आरोप लगाये गये थे मौके प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी थानाध्यक्ष गणेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.