भागलपुर : जगदीशपुर सीओ स्मिता कुमारी को आधा दर्जन मामलों में शोकॉज

Show cause

भागलपुर। सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) ने जगदीशपुर की सीओ स्मिता कुमारी के खिलाफ आधा दर्जन मामले में लापरवाही पाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। सीओ से पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर जवाब देने की उम्मीद की गई है। यदि निर्धारित समय के अंदर सीओ जवाब नहीं देंगी तो उनके खिलाफ प्रपत्र ‘क’ का गठन करते हुए विभाग को भेज दिया जाएगा।

डीसीएलआर अनीश कुमार ने शोकॉज की कॉपी समाहर्ता और अपर समाहर्ता कार्यालय को भी उपलब्ध करायी है। ज्ञात हो कि दो माह पहले हाईकोर्ट में एक केस में एसओएफ दाखिल करने के लिए डीएम ने सीओ को फोन किया था। पर उन्होंने नहीं उठाया। इस पर शोकॉज किया गया था। पिछले पखवाड़े ही हवाई अड्डा मैदान में बाढ़ पीड़ितों के शिविर का भोजन बंद रहने और अनेक तरह की त्रुटियों को लेकर सदर एसडीओ ने स्पष्टीकरण मांगा था। डीसीएलआर ने तीन परिवाद मामले में गलत फैसले लेने को लेकर भी शोकॉज मांगा है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.