भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक में रहने वाले जदयू नेता की पोती लापता हो गई है। युवती के लापता होने के बाद पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया गया है। घटना को लेकर युवती के पिता और जदयू नेता के पुत्र ने तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया है।
उनका कहना है कि चार सितंबर की सुबह से उनकी बेटी लापता है। खोजबीन करने पर पता चला कि भीखनपुर विषहरी स्थान का रहने वाला मोहित कुमार दास उनकी बेटी को शादी की नीयत से भगा ले गया है। पुलिस को यह भी बताया है कि आरोपी मोहित और उसके पिता लापता युवती की मां को कॉल कर शादी के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा है। युवती के लापता होने के बाद से ही मोहित का भी मोबाइल स्विच ऑफ है।
युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि शिकायत लेकर जब वे तिलकामांझी थाना गए तो पुलिस ने उन्हें कई घंटे तक बिठा लिया और कहने लगी कि लड़की को खोजना ही उनका काम रह गया है क्या। तिलकामांझी थानेदार शंभू पासवान ने बताया कि इससे पहले भी उक्त युवती को भगाया जा चुका है और पुलिस ही खोजकर उसे वापस लाई थी।