भागलपुर : जिला के कई क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित है। इस क्षेत्र के लोगों को जीवन यापन करने में काफी परेशानी हो रही है। इसको लेकर जीवन जागृति सोसाइटी भागलपुर के द्वारा नाथनगर के लालूचक में बाढ़ पीड़ितों के बीच राशन वितरण किया गया।
जीवन जागृति समिति के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह ने बताया कि हमारा समिति आपदा के समय काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है हमें पता चला की बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर हमारे समिति के तरफ से आज क्षेत्र के लोगों को चुड़ा और चीनी का वितरण किया गया।