भागलपुर । गोराडीह थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर में शनिवार की रात एक घर से चोरों ने जेवरात, नकदी जमीन के कागजात और एटीएम कार्ड सहित अन्य समानों की चोरी कर ली। रविवार को घर की मालकिन तरुणा देवी पति साहेब यादव ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बताया कि लोग खाना खाकर घर में सो गये थे। रविवार सुबह जब नींद खुली तो घर का दरवाजा खुला हुआ और समान बिखरा हुआ था। खोजबीन करने पर खाली अटैची शौचालय की टंकी पर और बक्सा बगीचे में फेंका हुआ था। उसने बताया कि करीब डेढ़ किलो वजन के सोने-चांदी के कई जेवरातों की चोरी कर ली। साथ ही बीस हजार रुपये नगद भी उड़ा ले गए। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। उधर, पीरपैंती के बाराहाट मुख्य बाजार में पुराने यूको बैंक के समीप से रविवार की देर शाम रोशनपुर के मो. फिरोज की बाइक चोरी हो गई। पुलिस जांच कर रही है।