कहलगांव थानेदार श्रीकांत भारती और तातारपुर थानेदार श्रीकांत चौहान को शनिवार को निलंबित कर दिया गया। एसएसपी आनंद कुमार ने दोनों पदाधिकारी पर जांच के बाद कार्रवाई की है। एसएसपी ने बताया कि कहलगांव थानेदार पर एक मामले के अभियुक्त को छोड़ने जबकि तातारपुर थानेदार पर एक मामले में गलत रिपोर्ट देने की शिकायत थी। इसकी जांच कराई गई थी और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है।नव प्रोन्नत इंस्पेक्टर मनीष कुमार को तातारपुर थाने का नया थानेदार बनाया गया है। वे अभियोजन कोषांग में तैनात थे। वहीं डीआईयू के प्रभारी नव प्रोन्नत इंस्पेक्टर राजीव कुमार को कहलगांव का नया थानेदार बनाया गया है।
डीआईजी ने कहा कि कहलगांव थानेदार सह इंस्पेक्टर के निलंबन के लिए एसएसपी ने अनुशंसा की थी। उनकी अनुशंसा के तथ्यों से सहमत होते हुए निलंबित किया गया है।