भागलपुर: जगदीशपुर के 150 गांवों में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को लेकर केंडल मार्च निकाला गया

Screenshot 24

भागलपुर: जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत खीरीबांध गांव के ईडन फ्लोरा एकेडमी समेत जिले के कुल डेढ़ सौ गांवों से बाल विवाह मुक्त भारत को लेकर केंडल मार्च निकाला गया है। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के नेतृत्व में दिशा ग्रामीण विकास मंच के बैनर तले यह अभियान चलाया जा रहा है।

जो कि 16 अक्टूबर 2023 सोमवार को पूरे भारत भर में केंडल मार्च अभियान चलाया जा रहा है, वही दिशा ग्रामीण विकास मंच के संस्थापक मनोज मीता का कहना है कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान निकालने का मुख्य उद्देश्य जागरुकता लाना है।

वहीं मोहम्मद साइन अलिस का कहना है कि हमलोगों ने पूरे भारत में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चला रहे हैं जिसका मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व में हो रहे बाल विवाह पर रोक लगे और हमलोगों का सपना है कि हमारा भारत बाल विवाह मुक्त भारत बने। कार्यक्रम में 100 से ऊपर स्कूली बच्चे और ग्रामीण शामिल हुए। सबों ने बाल विवाह मुक्ति का संकल्प लिया।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts