भागलपुर :बाइपास थाना क्षेत्र के कोईली गांव में पांच लाख की रंगदारी के लिए एक व्यक्ति का अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है। यह घटना बुधवार देर रात की है। पीड़ित के परिजन ने सबसे पहले घटना की जानकारी 112 नंबर की पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने थाना को सूचित करते हुए मामले की जांच शुरू की। पुलिस की टीम ने देर रात तक अपहरणकर्ता का पता लगाने के लिए छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाया।
गुरुवार को विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बाइपास थाना क्षेत्र के कोईली निवासी शोभित ठाकुर के पुत्र कृष्णा कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पिता का अपहरण पांच लाख रुपये की फिरौती के लिए किया गया था। पुलिस की दबिश को देखकर अपहरणकर्ताओं ने शोभित ठाकुर को चिचोरी पोखर खुटाहा के पास छोड़ दिया और फरार हो गए। पुलिस ने 10 घंटे के भीतर इस मामले को सुलझा लिया। इस घटना में कोईली गांव के राकेश यादव और राजेश यादव को आरोपी बनाया गया है। पुलिस टीम में बाइपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार, दरोगा प्रमोद राम, बैजनाथ प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
इसके अतिरिक्त, चर्चा में यह भी है कि शोभित ठाकुर ने आरोपियों से सूद पर पैसा लिया था और सूद की राशि जोड़कर आरोपियों ने पांच लाख रुपये की मांग की थी। इस मुद्दे को लेकर दो सप्ताह पहले गांव में पंचायती भी हुई थी, लेकिन पंचायती का कोई असर नहीं पड़ा और आरोपियों ने अपहरण कर फिरौती की मांग की। शोभित ठाकुर के पुत्र ने बताया कि 20,000 रुपये अपहरण के बाद अपराधियों के बताए गए स्थान पर पहुंचाए गए थे, लेकिन पहले स्थान पर वह नहीं मिले। फिर दूसरे स्थान पर पहुंचने पर हथियार के बल पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।