भागलपुर जिले के कहलगांव के न्यू पांडे मार्केट में स्थित राजद कार्यालय में राजद के राष्ट्रीय परिषद सदस्य बासुकीनाथ यादव के नेतृत्व में गरीबों के मसीहा सामाजिक न्याय के योद्धा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का 76 वां जन्मदिवस सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया।
राजद के तमाम कार्यकर्ताओं ने उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की ईश्वर से प्रार्थना की तथा सबों ने कहा कि अभी देश को लालू यादव जैसा नेता की जरूरत है और सभी ने लालू यादव को केक काटकर जन्म दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मौके पर कहलगांव के उत्तरी दक्षिणी एवं नगर अध्यक्ष भारत भूषण यादव, मोहम्मद फखरुद्दीन, संजीव कुमार उर्फ लालू यादव, श्याम सुंदर यादव, राजकुमार यादव, पूर्व मुखिया अरविंद मंडल, योगेंद्र यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।