भागलपुर व्यवहार न्यायालय में कार्य के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से अधिवक्ता मो. बुरहान रजा खान की मौत हो गई। शुक्रवार को दोपहर में कोर्ट परिसर में ही उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और वे गिर पड़े। वहां मौजूद अधिवक्ताओं ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां से मायागंज रेफर किया गया।
वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मायागंज पहुंचने वाले अधिवक्ताओं में डीबीए महासचिव अंजनी कुमार के अलावा अन्य वकील भी शामिल थे। मृतक के बारे में बताया गया कि वे सजौर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और अधिवक्ता रतन झा के जूनियर के तौर पर कोर्ट में कार्य कर रहे थे। डीबीए महासचिव ने कहा कि डॉक्टर ने ब्रेन हैमरेज से मौत की बात कही है।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता के असमय निधन को लेकर सोमवार को डीबीए परिसर में शोकसभा का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद अधिवक्ता न्यायिक कार्य से दूर रहेंगे।