भागलपुर। मायागंज अस्पताल स्थित बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट से अज्ञात चोरों ने करीब दो लाख रुपये मूल्य की मशीन चोरी कर ली। यह घटना मंगलवार शाम को तब सामने आई जब अस्पताल के सुरक्षाकर्मी प्लांट में पहुंचे और पाया कि ताले टूटे हुए हैं। अंदर जाकर देखने पर चोरी की पुष्टि हुई।
जानकारी के मुताबिक, चोरों ने एसएनसीयू वार्ड के नीचे स्थित ऑक्सीजन प्लांट से मैनिफोल्ड मशीन को चुरा लिया, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है।
सुरक्षा में बड़ी चूक
प्लांट की सुरक्षा में तैनात कर्मी ने बताया कि जब वह शाम में वहां पहुंचा तो ताले टूटे हुए थे। उसने तत्काल अपने नोडल पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी और फिर यह सूचना अस्पताल प्रबंधन तक पहुंची।
प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई
अस्पताल मैनेजर सुनील गुप्ता ने बताया कि उन्हें देर शाम चोरी की जानकारी मिली और तुरंत बरारी थाना को सूचित किया गया। इसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर जांच के लिए पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।