भागलपुर: दरोगा भर्ती परीक्षा में बनाए गए हैं कई परीक्षा केंद्र ,10000 अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल

GridArt 20231216 174927480

भागलपुर रविवार को शहर में कई परीक्षा केंद्रों पर होने वाली दरोगा भर्ती परीक्षा की तैयारी और आयोग के दिशा निर्देश को लेकर आज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व वरिया पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार की अध्यक्षता में भागलपुर समाहरणालय के समीक्षा भवन में एक बैठक आयोजित की गई ।

गौरतलब हो कि दरोगा भर्ती परीक्षा में तकरीबन 10 हज़ार अभ्यर्थि बैठेंगे वही यह परीक्षा दो पालियां में आयोजित की जाएगी, इस परीक्षा को लेकर आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार केंद्र अधीक्षकों और दंडाधिकारियों को अधिकार कर्तव्य की जानकारी देते हुए जिला अधिकारी व एसएसपी ने कई दिशा निर्देश दिए।

वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि दरोगा भर्ती परीक्षा को पूर्ण रूपेण कदाचार मुक्त और शांति वातावरण में आयोजित कराया जाएगा। वहीं बैठक के दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.