Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर: भीषण गर्मी में राहत बनकर सामने आया मारवाड़ी युवा मंच, ‘अमृत धारा’ जल सेवा की शुरुआत

ByKumar Aditya

अप्रैल 25, 2025
FB IMG 1745567437191

भागलपुर: शहर में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच ने गुरुवार को वार्ड 38 स्थित इनारा चौक पर ‘अस्थायी अमृत धारा’ जल सेवा की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य राहगीरों और जरूरतमंदों को गर्मी के दौरान शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है।

संयोजक अभिषेक सारफ और रवि सारफ ने जानकारी देते हुए बताया कि भीषण गर्मी में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह सेवा प्रारंभ की गई है। गर्मी के मौसम में यह जल सेवा आम नागरिकों, स्कूली छात्रों और राहगीरों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।

इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मयंक अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, रितेश, रचित बजाज, मोटी जोशी और नरेश खेतान सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों ने इस सामाजिक पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि अन्य संस्थाएं भी ऐसे नेक कार्यों में आगे आएंगी।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *