भागलपुर : दिसंबर महीने के प्रथम सप्ताह में स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम आने की संभावना है। इसको लेकर नगर निगम के द्वारा कवायद तेज कर दी गई है।भागलपुर में कई जगह कूड़ा को एकत्रित करने के लिए स्टेशन जोन बनाया गया है। लेकिन मूसहरी घाट के पास जो स्टेशन जॉन बनाया गया है वहां पर पिछले कई महीनो से बिजली में खराबी आने के वजह से कूड़ा का विनिषटरिकरण नहीं हो पा रहा है। जिसके वजह से भारी मात्रा में कूड़ा जमा हो गया है इतना ही नहीं मूसहरी घाट के पास जो स्टेशन जॉन बनाया गया है वह गंगा नदी से सटा हुआ है जिसके कारण कूड़ा गंगा नदी में भी प्रभावित हो रहा है।
इसको लेकर नगर निगम सशक्त स्थाई समिति के सदस्य संजय सिन्हा ने नगर निगम प्रशासक पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है संजय सिन्हा ने कह दिया कि नगर निगम का घोर लापरवाही है नगर निगम के लापरवाही के कारण स्थानीय लोग परेशान हैं वहीं नगर निगम वार्ड संख्या 50 के पार्षद पंकज गुप्ता ने भी बड़ा आरोप लगाया है पंकज गुप्ता का कहना है कि हमारे वार्ड में भी कुड़ा स्टेशन जॉन बनाया गया है जो की घनी आबादी के बिचो बीच है बनने के पूर्व जब हमने इसकी शिकायत नगर आयुक्त को किया था तो तत्कालीन नगर आयुक्त ने कह दिया कि जमीन नगर निगम का है तो नगर निगम क्यों नहीं यहां पर स्टेशन जॉन बनाएगा अब जब निगम पार्षद का ही नगर निगम प्रशासक नहीं सुनता है तो जनता तो स्वाभाविक है राम भरोसे रहने को।