भागलपुर | मायांगज अस्पताल में दो विभागों में जांच की सुविधा ठप हो गई है। गुरुवार से ही ओपीडी विभाग में एक्सरे मशीन खराब होने से मरीजों का जांच नहीं हो पा रही है। शुक्रवार को ओपीडी के दोनों पाली में 100 से अधिक मरीज बिना एक्सरे कराएं ही वापस लौट गए। शुक्रवार को रेडियोलोजी विभाग में संचालित सिटी स्कैन मशीन भी खराब हो गयी। जिसके कारण कई मरीजों को बिना जांच के ही लौट गए। बारिश के कारण पानी टपकने से सिटी स्कैन वाली मशीन खराब हो गई।